इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने हॉली पार्क की झुग्गी झोपड़ियों में सात क्विंटल आटा और दो क्विंटल चीनी के पैकेट बाँटे
न्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन ने हॉली पार्क की झुग्गी झोपड़ियों में सात क्विंटल आटा और दो क्विंटल चीनी के पैकेट बाँटे | यह जानकारी क्लब प्रधान प्रियंका दुआ और सचिव मुक्ता नागपाल ने संयुक्त रूप से दी l
प्रियंका दुआ ने बताया कि कंचन सागर हर वर्ष अपने पिता श्री की पुण्यतिथि पर उन की याद में कोई न कोई प्रोजेक्ट करतीं हैं।
कंचन सागर ने बताया कि आज उन के पिता श्री की बारहवीं पुण्यतिथि है। वह समय समय पर राशन झुग्गियों में बाँटना पसन्द करतीं हैं l उन्होंने सर्व प्रथम किन्नरों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि “बात यह नहीं कि आप बुजुर्गों की कितनी सेवा करते हैं,बात यह है कि आप सेवा किस तरह से करते हैं.” कंचन
सागर ने कहा कि उन की माँ कहा करती थी कि “सेवा भाव जगाइए ते खुद में गुरू को पाइए, भूखयां नूं खिलाइए ते खुद नानक हो जाइए ।
कंचन सागर ने कहा कि यह सब हम भाई-बहनों ने अपने माता-पिता से ही सीखा है l किसी की मदद करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया का कोई ऐशो-आराम नहीं दे सकता l क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ ने बताया कि उन का कल्ब सेवा के साथ ही चिकित्सा शिविर भी लगा रही है l
इस अवसर पर उन के साथ मंजु भसीन,निधि मल्होत्रा. गरिमा मल्होत्रा आदि मौजूद रहे l