जैन समाज द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन, 256 मरीजों ने करवाया फ्री चेकअप !!
जैन स्थानक नजदीक रेलवे रोड स्टेशन अग्रवाल मंडी पानीपत हरियाणा में जैन समाज के द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायता शिविर लगाया गया। बता दें कि ये शिविर रविवार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चला। इसमें एक्सपर्ट चिकित्सकों के द्वारा एक्सीडेंट के कारण, किसी बीमारी के कारण या अन्य किसी कारण से हाथ पैर आदि का हिस्सा कट गया हो तो ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों के अंगों का नाप लेकर कृत्रिम अंग बनाये गए और दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग वितरित करने का कार्य भी किया गया।
फ्री मेडिकल कैंप के दौरान विशेषज्ञों द्वारा आंख, दांत, शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों का चेकअप किया गया मरीजों को मुफ्त चश्में, दवा व उपचार उपलब्ध करवाया गया। इसके साथ ही रीड की हड्डी तथा घुटनों के दर्द आदि की समस्याओं के लिए भी स्पेशल डॉक्टर साइमन थॉमस ने ओपीडी में आए व्यक्तियों की निशुल्क जांच की। वहीं आपको बता दें कि उनके पास ओपीडी के लगभग 256 मरीजों ने पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया । पानीपत के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था के बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति जन सेवा दल से चमन गुलाटी भी शिविर में मौजूद रहे !!