पानीपत में चोरों के हौंसले हुए बुलंद, एक कमरे में सो रहा था पूरा परिवार, दूसरे कमरे में रखी अलमारी से कैश और आभूषण चोरी कर हुए फरार !!
पानीपत शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन से हौसले बुलंद चोरों का ऐसा कारनामा सामने आया है कि हर कोई सुरक्षा के प्रति चिंतित होगा। आपको बता दें कि ढींगड़ा कॉलोनी के एक ऐसे मकान में चोरी हो गई, जिसमें घर के सदस्य घर में ही मौजूद थे। वहीं, एक कमरे में पूरा परिवार सो रहा था तो दूसरे कमरे में रखी अलमारी से चोरों ने कैश और आभूषण चुरा लिया। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
एक साथ कमरे में सो रहा था परिवार, किसी को भनक तक नहीं लगी
जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो ढींगड़ा कॉलोनी, शांति नगर का रहने वाला है और प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि 5 दिसंबर को वो परिवार वालों के साथ अपने घर पर सो रहा था। जब अगली सुबह वो उठा तो उसने देखा कि कमरे में रखी लोहे की अलमारी से कुछ सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी खुली हुई थी। इसके बाद जब उसने अलमारी का सामान चेक किया तो पता चला कि अलमारी से 50 हजार कैश, एक सोने का लोकेट और एक जोड़ी चांदी की पाजेब गायब थी !!