करनाल में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की हुई मौत, घर से टहलने के लिए निकला था युवक, इसके बाद हुआ हादसा !!
करनाल के अंतर्गत घरौंडा उपमंडल रेलवे स्टेशन के पास एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें कि 16 साल का एक छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। छात्र का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पानीपत GRP तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। GRP थाना प्रभारी सूरज पाल ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम को हुआ। वहीं, मृतक की पहचान घरौंडा के रहने वाले रजत (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अपलाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घर से टहलने के लिए निकला था युवक
परिजनों ने बताया कि छात्र गुरुवार शाम को घर से टहलने के लिए निकला था। उन्होंनें बताया कि देर शाम बाद उन्हें सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि हादसा किस तरह और किन स्थितियों में हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है !!