Uncategorized

करनाल में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की हुई मौत, घर से टहलने के लिए निकला था युवक, इसके बाद हुआ हादसा !!

रजत, गांव के ही सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह गुरुवार शाम को टहलने निकला था। - Dainik Bhaskar

करनाल के अंतर्गत घरौंडा उपमंडल रेलवे स्टेशन के पास एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें कि 16 साल का एक छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। छात्र का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पानीपत GRP तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। GRP थाना प्रभारी सूरज पाल ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम को हुआ। वहीं, मृतक की पहचान घरौंडा के रहने वाले रजत (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अपलाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घर से टहलने के लिए निकला था युवक

परिजनों ने बताया कि छात्र गुरुवार शाम को घर से टहलने के लिए निकला था। उन्होंनें बताया कि देर शाम बाद उन्हें सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि हादसा किस तरह और किन स्थितियों में हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *