प्राचीन सिद्ध देवी मंदिर में श्री श्याम महोत्सव आज, कार्यक्रम में नंद किशोर के साथ मोना मेहता और मोहित गोयल के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालु !!
प्राचीन सिद्ध देवी मंदिर में आज श्री श्याम सांवरिया मंडल के द्वारा छठां श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ये कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए बाकायदा शनिवार यानी कल समिति के पदाधिकारियों ने मीटिंग तय सदस्यों की ड्यूटी बांटी। उप प्रधान अंकित सिंगला, निखिल जैन, अचल जैन और अमित राज गुप्ता आदि ने बताया कि श्याम वंदना महोत्सव में बाबा का भजनों से गुणगान करने के लिए गुजरात से नंद किशोर शर्मा शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में फतेहाबाद और समालखा से भी होंगें भजन गायक-गायिका शामिल
वहीं, उनके साथ फतेहाबाद से भजन गायिका मोना मेहता के साथ समालखा से भजन गायक मोहित गोयल भी आ रहे हैं। बताया गया कि ये कार्यक्रम श्री खाटू श्याम मंदिर पंडित छेदी लाल के सानिध्य में हो रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में त्योत प्रचंड का समाजसेवी रामगोपाल गोयल करेंगे। इसके साथ ही पार्षद विजय जैन, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, श्री राधा कृष्ण गोशाला के प्रधान राजीव जैन और सत्यानारायण गुप्ता के साथ सुभाष जैन मुख्य अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम में मौजूदा सदस्य
कार्यक्रम में रामभज गर्ग और रामनिवास प्रसाद की सेवा करेंगे। वहीं, इनके अलावा कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, विधायक महिपाल ढांडा, नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल, मेयर अवनीत कौर और पार्षद लोकेश नांगरू के साथ सुरेंद्र रेवड़ी भी रहेंगे। कार्यक्रम में श्याम बाबा का भव्य दरबार, ईत्र वर्षा, छप्पन भोग और भव्य शृंगार आकर्षण का केंद्र होगा। इस मौके पर प्रधान सचिन गर्ग, प्रिंस, निशव, राजन गोयल, प्रिंस आदि मौजूद रहे !!