जीटी रोड फ्लाइओवर पर ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में डॉक्टर की मौत, आरोपी ट्रक चालक मौके से हुआ फरार !!
जीटी रोड फ्लाइओवर पर एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक बाइक बीच सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गई। जिसकी वजह से बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर सिवाह गांव स्थित पार्क अस्पताल जा रहा था। इसके साथ ही हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया।
पार्क अस्पताल में ड्यूटी के लिए निकला था जसवंत, फ्लाईओवर पर बीच सड़क हुआ हादसा
रोहतक के बलंबा गांव निवासी राजेश ने बताया कि वो मजदूरी करता है और उसका बेटा जसवंत (25) सेक्टर 13-17 में रहता है, जिसने हाल ही में रखी दादरी से एमबीबीएस की थी। उसका बेटा पानीपत में डेढ़ साल से पार्क अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था। उसने बताया कि 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे उसका बेटा जसवंत अपने दोस्त आदित्य की बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए पार्क अस्पताल जा रहा था और जब वो फ्लाईओवर पर नजदीक राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचा तो एक ट्रक बीच सड़क खड़ा था, जिसमें उसके बेटे की बाइक टकरा गई।
इससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जसवंत अविवाहित था और दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है !!