इसराना उपमंडल स्थित डाहर गोल चक्कर के पास पुलिस ने एक गोदाम में मारा छापा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, शराब तस्करी का किया भंडाफोड़ !!
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल स्थित डाहर गोल चक्कर के पास बने एक टीन गोदाम पर रेड कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि पुलिस ने 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ मौके से 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। वही, पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद तबरेज झाडवा मोतिहारी बिहार निवासी, कांधला शामली यूपी निवासी मनव्वर और मतलौडा निवासी महाबीर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि आरोपी अवैध शराब की बोतलों को लोहे के डिब्बो में रखकर मशीन से डिब्बो पर ढक्कन लगाकर पैक कर रहे थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उक्त अवैध शराब गांव बलाना निवासी कुलविंद्र की है। उन्होंनें बताया कि अवैध शराब लोहे के डिब्बों मे पैक करके दूसरे राज्यों में तस्करी की जानी थी। इसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
टीम ने गुप्त सूचना के दौरान पकड़े आरोपी
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी नाकोटिक्स सेल टीम शनिवार देर शाम गश्त और जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बाइपास पर नहर पुल के पास मौजूद थी। उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि डाहर गोल चक्कर के पास बने एक टीन गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है।
अवैध शराब को दूसरे राज्यों में तस्करी करने के लिए लोहे के डिब्बों में रखकर मशीन से डिब्बों पर ढक्कन लगाकर पैक किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर शराब को लोहे के डिब्बों में पैक करते 3 आरोपियों को काबू किया और मौके से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। आरोपी लोहे के डिब्बों में शराब की बोतलों के बीच में लकड़ी का बुरादा डालकर पैक कर रहे थे ताकि बोतल टूट न पाए !!