आढ़तियों ने नए नोटिफिकेशम को लेकर मंडियों में की हड़ताल, लोगों को फल और सब्जियां मिलने में होगी दिक्कत !!
पानीपत शहर में आज सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल रहेगी। बता दें कि शहर की नई सब्जी मंडी, सनौली रोड वाली पुरानी सब्जी मंडी और आजाद नगर रेलवे फाटक वाली सब्जी मंडी आज बंद रहेगी। इन तीनों ही मंडियों में न तो फल बिकेंगे और न ही सब्जियां बिकेंगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों को हरी सब्जियां और फल फेरी लगाने वालों से ही खरीदने होंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की मार्केट फीस को लेकर जारी की गई नई नोटिफिकेशन के विरोध में आढ़तियों ने बुधवार यानी आज प्रदेशभर की सब्जी मंडियों को बंद रखने की घोषणा की है। पानीपत सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रमेश मलिक ने कहा कि सभी आढ़तियों में नई नोटिफिकेशन को लेकर विरोध है।
नए नोटिफिकेशन को लेकर आढ़तियों ने की हड़ताल
पानीपत की जीटी रोड स्थित नई सब्जी मंडी में रोजाना आलू और प्याज की 18 से 20 गाड़ी आती हैं। वहीं फलों की भी 10 से 12 गाड़ी आती हैं। बाकी स्थानीय अन्य मंडियों से करीब 20 गाड़ी आलू, गोभी, शिमला मिर्च और अन्य हरी सब्जियां आती हैं। इसी मंडी से जिलाभर की अन्य सभी छोटी मंडियों में सब्जियां आती हैं। इसलिए अन्य मंडियों में भी सब्जी की कमी रहेगी। जिससे इनके महंगी बिकने की भी आशंका है।
इसके साथ ही आढ़ती सतीश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने एक दिसंबर को मंडियों में बिकने वाले फल और सब्जी पर मार्केट फीस एकमुश्त में एडवांस जमा कराने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले वर्ष 2020 में 1 प्रतिशत मार्केट फीस और 1 % एचआरडीएफ लगाया था। इसका प्रदेश के आढ़ती लगातार विरोध कर रहे थे। नए नोटिफिकेशन में स्लैब बनाकर एडवांस में आढ़तियों को मार्केट फीस भरने को कहा गया है। इसमें बहुत सारी त्रुटियां हैं। अभी ग्राहक से 2 प्रतिशत टैक्स लेकर प्रति सप्ताह सरकार को देते हैं। भविष्य में एडवांस में कैसे मार्केट फीस भर सकते हैं। मंडियों में सब्जी और फलों का दाम कभी एक समान नहीं रहता। फिर सरकार कैसे एकमुश्त मार्केट फीस जमा करवा सकती है !!