Uncategorized

बापौली को जल्द मिलेगी बस अड्डे की सौगात, इसके साथ जीएम कुलदीप जांगड़ा ने पानीपत से बापौली तक शाम सात बजे बस चलाने के भी दिए आश्वासन !!

बापौली को जल्द मिलेगी बस अड्डे की सौगात, जीएम रोडवेज ने टीम के साथ विभिन्न  जगहों का किया निरीक्षण - Hindi Samachar : Latest News in Hindi, Breaking  News in Hindi

मुख्यमंत्री की बापौली में बस अड्डा बनाने की घोषणा को अधिकारियों ने अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर दी है। इसी कड़ी हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सरपंच डिंपल रावल के पति और भाजपा बापौली मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रावल, बीडीपीओ कार्यालय से असिस्टेंट पवन शर्मा के साथ विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 26 नवंबर को समालखा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान बतौर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय छौक्कर ने बापौली में बस अड्डा बनवाने की मांग की थी और मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मानते हुए बापौली में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन मुहैया कराए जाने पर बस अड्डा बनाने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बापौली में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

सरपंच पति शिवकुमार रावल ने जीएम कुलदीप जांगडा से की मांग

इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा को बापौली गांव में कई जगह दिखाई गई, ताकि जल्द ही बस अड्डे की कार्रवाई शुरू की जा सके। इस दौरान सरपंच पति शिवकुमार रावल ने जीएम कुलदीप जागडा से मांग की और कहा कि उनके क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के युवा पानीपत शहर में कोचिंग लेने के लिए जाते हैं और देर शाम को घर आते हैं।

उन्होंनें कहा कि शाम सात बजे बापौली के लिए बस चलाई जाए ताकि कोचिंग लेने के लिए शहर जाने वाले युवक और युवतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी के चलते जीएम कुलदीप जांगड़ा ने पानीपत से बापौली तक शाम सात बजे बस चलाने का भी आश्वासन दिया। वहीं, इस मौके पर वीरेंद्र देशवाल, रविंद्र रावल, सोनू रावल, संजय भौरिया व अन्य लोग मौजूद रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *