Uncategorized

पानीपत में कैथल के दुकानदार से 10 लाख की ठगी, महिला ने सोने के मोती की माला दी, बिकवाने पर कमीशन का दिया लालच, चेक करने पर नकली माला का हुआ खुलासा !!

Fraud of lakhs in the name of job in railway - रेलवे में नौकरी के नाम पर  लाखों की ठगी , प्रयागराज न्यूज

पानीपत में कैथल के राजौंद निवासी कपड़ा दुकानदार से 10 लाख रुपए की ठगी हो गई। पानीपत की महिला और पुरुष उसकी दुकान पर जाकर कपड़ा खरीदते थे और विश्वास बनाकर उसे पानीपत बुला लिया। यहां उसे एक माला से 2 मोती तोड़ कर दिए, जो चेक करवाने पर सोने के मिले। इसके बाद माला की 20 लाख में डील हुई। इसी के साथ 10 लाख पहले देकर दुकानदार ने माला ले ली और जब उसने उस माला को चेक करवाया तो माला नकली मिली। इसके बाद ठगों से संपर्क भी नहीं हो पाया। पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

राजौंद जिला कैथल का रहने वाला है पीड़ित
भीम सिंह ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल जिला के राजौंद का रहने वाला है और उसकी राजौंद में ही कपड़े की दुकान है। उसने बताया कि उसकी दुकान पर एक महिला और और पुरुष कपड़ा लेने के लिए आए और करीब 700 रुपए का कपड़ा लेकर चले गए। इसके बाद करीब 10 दिन बाद वे फिर वापस आए और 2 रजाई के कवर 500 रुपए में लेकर चले गए। 7 दिसंबर को वे फिर आए और इस बार उसका मोबाइल नंबर भी ले गए। ठगों ने कहा कि जब भी वो पानीपत आए तो उन्हें फोन जरूर कर दें। वहीं, 9 दिसंबर को भीम सिंह पानीपत आया और यहां उसने उक्त लोगों से फोन पर बात की। जिन्होंने उसे सफीदों रोड शनि मंदिर के पास बुलाया।

दो बार चेक कराएं तो मोती निकले असली
यहां उन्होंने उसे कहा कि उनके पास करीब 2 किलो वजनी माला है, जिसकी उन्होंने जांच करवानी है, इस काम में वह उसकी मदद कर दें। उन्होंने उसे दो छोटे-छोटे मोती भी दे दिए और जब वह उक्त मोती लेकर सुनार के पास गया, तो वे सोने के मिले। जिस बारे में उसने उक्त लोगों को बताया कि ये सोने की हैं। उन्होंने फिर से उन्हें उक्त जगह पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद 17 दिसंबर को भीम सिंह फिर से उनके पास शनि मंदिर के पास नहर पर आया। यहां उन्होंने फिर 4 मोती तोड़ कर उसे दे दिए। उसने चेक करवाए तो वे भी सोने के ही थे।

 ठगों ने माला बिकवाने पर कमीशन का दिया लालच
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह उक्त माला को बिकवा दें। जिसका वे उसे कमीशन भी दे देंगे। भीम सिंह ने उन्हें कहा कि वह 10 लाख रुपए उन्हें पहले देगा और 10 लाख रुपए बाद में। 20 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वह फिर से पानीपत शनि मंदिर के पास पहुंच गया। यहां उसने उक्त लोगों को 10 लाख रुपए दे दिए और माला लेकर राजौंद वापस आ गया। यहां आकर उसने माला चेक करवाई तो माला नकली मिली। जिसके बाद उसने उक्त लोगों से फिर से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *