Uncategorized

अंडरपास का निर्माण शुरू, मिट्टी खोदते समय पोकलेन मशीन ने तोड़ी 11 हजार वोल्ट लाइन की केबल, ड्राइवर को लगा करंट का झटका लेकिन जान बची !!

Gohana Road Railway Underpass work started, machine caused damage while  digging soil | गोहाना रोड रेलवे अंडरपास का काम शुरू, मिट्टी खोदते समय मशीन  ने पहुंचाई क्षति - Dainik Bhaskar

गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के पास रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह अंडरपास अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर शिव नगर व किशनपुरा से आजाद नगर व राजनगर के बीच बनना है। इसका साइज 7.0 मीटर ऊंचा और 2.50 मीटर चौड़ा रहेगा। बता दें कि इसके निर्माण पर 5 करोड़ 80 लाख 84 हजार 803 रुपए खर्च होंगे। गोहाना रोड पावर हाउस में आने-जाने वाले लोगों को इसका निर्माण पूरा होने से सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अंडरपास निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई करते हुए पोकलेन मशीन के पंजे ने 11 हजार वोल्ट किशनपुरा लाइन की केबल को तोड़ दिया। इसके टूटने से किशनपुरा, शिव नगर, गांधी मंडी, खन्ना रोड, गोहाना रोड क्षेत्र, सदानंद चौक व आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई करीब 4 घंटे तक बंद रही।

केबल दोबारा जोड़ने में करीब 5 घंटे का लगेगा समय

बताया जा रहा है कि 11 केवी केबल को दोबारा से जोड़ने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा। इसके लिए विशेष रूप से अलग से टीम काम करेगी। इस काम को लाइनमैन, एएलएम या अन्य कर्मचारी पूरा नहीं कर सकते बल्कि इसके लिए विशेष रूप से टीम बुलाई जाती है। ये केबल को काटने के बाद उसकी तारों को पिघलाकर ज्वाइंट भरेगी। वहीं, ये काम मिट्टी खुदाई के दौरान संभव नहीं है इसलिए जब तक केबल बक्सा भरा नहीं जाता, तब तक संबंधित क्षेत्रों की बिजली अनाज मंडी फीडर वाली लाइन से जोड़ दी गई है। ऐसे में यह फीडर ओवरलोड होने के कारण क्षेत्रवासियों को अघोषित बिजली कट भी झेलने पड़ सकते हैं।

बिजली बंद होने की शिकायत पर केबल टूटने का चला पता: पार्षद

किशनपुरा की संजय कॉलोनी की तरफ गोहाना रोड रेलवे अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण के कारण पोकलेन मशीन के पंजे से किशनपुरा की बिजली की केबल टूट गई थी। बिजली बंद होने की शिकायत करने पर इसका पता चल पाया। अंडरपास निर्माण तेज गति से पूरा कराने की लगातार मांग उठाई जा रही है। इसका निर्माण पूरा होने से जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *