डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल आज से शुरू, इमरजेंसी सेवाए भी रहेगी बंद, इसी के साथ एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉक्टर रिंकू सांगवान ने कहा कि जब तक मांगे नही मानी जाती तब तक धरना रहेगा जारी !!
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल आज से शुरु हो गई है। बता दें कि अस्पताल के सभी डॉक्टर आज अपनी मुख्य मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भी इलाज नहीं मिल पाएगा। ये हड़ताल कब तक जारी रहेगी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा जा सकता।
जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना रहेगा जारी: रिंकू सांगवान
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सभी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी। जिसके चलते जिला नागरिक, समालखा अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी बंद रहेंगी। वहीं, एसोसिएशन इससे पहले 27 दिसंबर को एक दिन की हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दे चुके थे और ओपीडी सेवाएं बंद रखी थी।
एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 28 दिसंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे 29 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, लेकिन सरकार ने उनकी मांगे अब तक नहीं मानी है और न ही कोई बैठक बुलाई है। जिसके चलते हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. रिंकू सांगवान ने कहा कि 29 दिसंबर को हड़ताल अनिश्चित काल के लिए है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक ये धरना ऐसे ही जारी रहेगा !!