Uncategorized

पानीपत में किराएदार के बेटों ने की चोरी, मकान मालिकन गई थी गांव, ताला खोलकर अलमारी से चुराए कैश और आभूषण, 2 महीने से रह रहे थे किराए पर !!

theft in panipat; Farmer house stolen samalkha haryana | पानीपत में साढ़े 5  लाख कैश-गहने चोरी: चाची के संस्कार में पत्नी संग गया था किसान; चोरों ने 3  घंटे में घर किया

पानीपत शहर के तहसील कैंप में किराएदारों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि मकान मालकिन घर पर नहीं थी तो किराएदारों ने इस बात का फायदा उठाकर घर में चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि वारदात के समय मालकिन कमरे की अलमारी को ताला लगाकर गांव गई हुई थी। जब उसने आकर देखा तो अलमारी से 22 हजार कैश के साथ सोने का कंगन और अंगूठी गायब मिली। वहीं, जानकारी मिली है कि दोनों ने आभूषणों को एक ज्वेलर के यहां बेच भी दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

महिला ने किराएदार के दोनों बेटों पर किया चोरी का शक जाहिर
कलावती ने तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भगत नगर, तहसील कैंप की रहने वाली है और पंजाब नेशनल बैंक में पीयन की नौकरी करती है। उसने बताया कि उसने अपने मकान में अखिलेश निवासी गांव जुलालपुर जिला हरदोई को करीब 2 महीने से किराए पर रखा है, जिसके दो बेटे शिवम और सत्यम है।

किराएदार अखिलेश काम करने के लिए गन्नौर गया हुआ है और उसके दोनों बेटे घर पर ही रहते हैं। वहीं, उसने बताया कि 25 दिसंबर को महिला भी अपने गांव भापडोदा में अपने कमरे का ताला लगाकर चली गई थी। इसके बाद जब वो घर वापस लौटी, तो देखा कि कमरे का ताला खुला हुआ था और कमरे के अंदर भी अलमारी खुली हुई थी। इसके बाद उसने अपनी अलमारी का सामान चेक किया, तो उसने दौरान देखा कि उसमें रखा पर्स चोरी हो गया, जिसमें 22 हजार की नकदी, एक सोने का कंगन और एक सोने की अंगूठी थी। महिला ने अपने किराएदार अखिलेश के बेटों शिवम और सत्यम पर कमरे का ताला खोलकर अलमारी से सामान चुराने का शक जाहिर किया है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *