Uncategorized

26 जनवरी से शहर में दोड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड पर 7 करोड़ 88 लाख से बनेगा इलेक्टि्क बसों के लिए सोलर पैनल का चार्जिंग स्टेशन !!

Haryana Electric Buses: हरियाणा में 26 जनवरी से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 45  सीटर बसों की इन जिलों से होगी शुरूआत

पानीपत शहर में 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पुराने बस स्टैंड पर 7.88 करोड़ से प्रस्तावित इलेक्टि्क बसों के लिए सोलर पैनल युक्त चार्जिंग स्टेशन को लेकर शनिवार को परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने बस स्टैंड परिसर का दौरा किया। इसके साथ ही इस दौरे में परिवहन विभाग के जेएसटीसी यानी संयुक्त राज्य परिवहन आयुक्त एसके परमार और प्रोजेक्ट डिजाइन कंपनी डीआईएमटीएस से देवेंद्र गौतम भी शामिल रहे।

निकटवर्ती ब्लॉक में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें: जीएम कुलदीप जांगड़ा

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट के अनुसार पुराने बस स्टैंड पर 42 बसों को खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें एक साथ 17 बसों को सोलर पैनल से चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट पर 7.88 करोड़ का खर्च आएगा, जिससे शहरवासियों को बसों से निकलने वाले धुएं और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी।

जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के चलने से पर्यावरण दूषित होने से बचेगा। उन्होंनें कहा कि अगले साल तक ये बसें भी आ जाएंगी और ये चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार हो जाएगा। ये बसें शहर के निकटवर्ती ब्लॉक जैसे मतलौडा, इसराना, समालखा, सनौली-बापौली में भी चलेंगी। इससे जिलेवासियों को आवगमन भी सुगम होगा और पर्यावरण भी बेहतर रहेगा !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *