पानीपत में शराब पिलाने के बाद व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव को पानी की हौद में डालकर हुए फरार !!
पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव नारा में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव को पानी के हौद में डाल दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को नए साल वाले दिन सुबह 11 बजे दो जानकार बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए। जहां पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था। इसके बाद तीनों ने उसे शराब पिलाई।
इसके बाद मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर पानी से भरे हौद में डाल दिया। जिसका खुलासा हौद से शव मिलने के बाद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्या ने साक्ष्यों को जुटाया। इसके साथ ही मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या करने, शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास करने के साथ-साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
किरयाने की दुकान पर बैठा था व्यक्ति, इसी दौरान बाइक पर बैठाकर
ले गए आरोपी
शमशेर ने मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव जोशी का रहने वाला है और 1 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उसके चाचा राजीव उर्फ खुशीराम (47) गांव में स्थित अपनी किरयाना की दुकान में बैठा हुआ था। हालांकि, दुकान उसने किसी को किराए पर दी हुई है। इसी दौरान दुकान पर गांव नारा निवासी काला और धर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर आए।
आरोपी शव को पानी के हौद में डालकर हुए फरार
उन्होंने राजीव को अपनी बाइक पर बैठाया और वहां से गांव नारा की ओर शराब ठेका पर ले गए। जहां से उन्होंने शराब ली। इसके बाद बाइक को काला चला रहा था। बीच में राजीव को बैठाया व पीछे धर्मा पीछे सवार हो गया। तीनों वहां से गांव नारा स्थित सुरजीत के खेत में बने कोठा ट्यूबवैल पर चले गए। जिसे राम मेहर ने ठेके पर लिया हुआ है। जहां राजीव को राम मेहर, धर्मा व काला ने मिलकर शराब पिलाई। इसके बाद तीनों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर राजीव की हत्या कर ट्यूबवैल की पानी से भरे हौद में डालकर फरार हो गए। परिजनों को शाम करीब साढ़े 6 बजे शव पड़ा होने के बारे में पता लगा !!