दो बदमाशों ने चाकू के बल पर दो दोस्तों से लूटे 3 लाख 80 हजार रुपए, दिल्ली पेरलल नहर के पास दिया वारदात को अंजाम !!
पानीपत दिल्ली पैरलल नहर के किनारे इंपीरियम सिटी के पास स्कूटी सवार दो दोस्तों के साथ लाखों रुपए की लूट की गई। पीड़ितों का कहना है कि पल्सर बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आए थे और चाकू दिखाकर पैसे लूट ले गए। पीड़ितों का कहना है कि भागते वक्त बदमाश स्कूटी की चाबी भी छीन ले गए। सारा घटनाक्रम 5 मिनट के भीतर हुआ। फिलहाल पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें फिलहाल आरोपी नजर नहीं आए हैं।
पल्सर बाइक पर आए युवकों ने की लूटपाट
जानकारी मिली है कि आरोपी नहर की पटरी से होते हुए जाटल रोड की तरफ फरार हो गए। कच्चा कैंप निवासी विवेक कुमार ने बताया कि उनके पिता गंगा प्रसाद की सौंधापुर चौक पर फैक्ट्री है। सुबह 11.30 बजे फैक्ट्री ले जाने के लिए घर से 2.80 लाख रुपए की पेमेंट ली। फिर एकता कॉलोनी निवासी दोस्त शिवम के साथ जाकर जीटी रोड स्थित एक बैंक से एक लाख रुपए निकलवाए।
कुल 3.80 लाख रुपए की पेमेंट बैग में रखकर दोनों दोस्त फैक्ट्री के लिए निकल पड़े। इंपीरियम सिटी के पास दोनों नहरों को क्रॉस करने लगे तो पीछे से पल्सर बाइक पर आए युवकों ने उन्हें आवाज लगाई। स्कूटी रोकते ही पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और चाकू तान दिया। फिर बैग छीनकर फरार हो गए। पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र का कहना है कि तेजी से जांच चल रही है !!