Uncategorized

गांव सिवाह में किराए पर रहने वाली युवती को ठगो ने विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर ठगे ढाई लाख रुपए !!

आपका पार्सल आया है...' लगा दिया 5 लाख का चूना, ना करें ये गलती - A man  loses around 5 lakh in a courier scam do not do this mistake ttec

पानीपत के गांव सिवाह में किराए पर रहने वाली एक प्रवासी युवती के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि युवती के साथ 2 लाख 48 हजार 500 रुपए की ठगी हो गई। दरअसल, युवती को एक कॉल आई थी, जिसने विदेश से पार्सल आने की बात कही और इसके बाद उससे कस्टम चार्ज व सर्टिफिकेट के नाम पर अलग-अलग दिनों में राशि हड़प ली। वहीं, इसके बाद न तो पार्सल आया और न ही ठगों से कोई संपर्क हो पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव सिवाह में किराए पर रहती है युवती
न्यासा कुमारी ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बिंद, जिला नालंदा, बिहार का रहने वाली है और हाल में वह पानीपत के गांव सिवाह में किराए पर रहती है। उसने बताया कि 3 जनवरी को उसके पास एक कॉल आई, जिसने कहा कि आपका विदेश से पार्सल आया है, जिसके आपको 28 हजार 500 रुपए कस्टम चार्ज के देने होंगे।

जिसके बाद उसने अपने पीएनबी अकाउंट से उसे उक्त राशि ट्रांसफर कर दी। इके बाद 4 जनवरी को फिर एक कॉल फिर आई। जिसने कहा कि आपके पार्सल के लिए सर्टिफिकेट बनाना है। इस तरह उससे बातों में बहला-फुसला कर फिर 90 हजार रुपए ले लिए। 5 जनवरी को उसी नंबर से फिर कॉल और फिर से 46 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 8 जनवरी को 84 हजार 300 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उससे कुल 2 लाख 48 हजार 800 रुपए लेने के बाद भी उसे कोई पार्सल नहीं मिला। जिसके बाद उसने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे कोई भी संपर्क नहीं हो पाया !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *