Uncategorized

3 फरवरी को पहली बार पानीपत आएंगे बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सैक्टर 25 पार्ट 2 में होने वाली श्रीराम कथा में होंगे शामिल !!

bagheshwar dham dhirendra shastri will organized 121 poor girls marriage on  shivratri | बागेश्वर धाम में शादी की तैयारियां हुई पूरी, इस महोत्सव में कई  साधु-संत हो सकते हैं शामिल - India

सामने बैठे व्यक्ति का पहले से पर्चा बनाकर भूत और भविष्य बताने वाले मशहूर बागेश्वर धाम सरकार पहली बार पानीपत आ रहे हैं। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 3 फरवरी को सेक्टर-25 पार्ट-2 में होने वाली श्रीराम कथा में शामिल होंगे। इसके बाद वे 4 फरवरी को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक यज्ञ में आहुति देंगे। वहीं, दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक भक्तों को आशीर्वचन देंगे लेकिन वे किसी भी व्यक्ति का पर्चा नहीं बनाएंगे।

पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

इसी के चलते अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अयोध्या धाम) पंडित निर्मल शास्त्री ने बताया कि समस्त पूर्वांचल समाज के द्वारा 25 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, कथा में व्यास आचार्य शिवम शुक्ला महाराज रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दो दिनों में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आएंगे, लेकिन वह कोई पर्चा नहीं बनाएंगे।

हालांकि 100 से 150 मुख्य अतिथि, राजनेताओं को उनसे आशीर्वाद जरूर दिलवाया जाएगा। इसके साथ ही शिवाधर दुबे, नीलांबर सिंह और रामदत्त दुबे ने बताया कि पूर्वांचल समाज की तरफ से सेक्टर-25 पार्ट-2 में 100 गुणा 300 वर्गमीटर का पंडाल लगाया गया है जिसमें 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। आपको बता दें कि पंडाल में किसी तरह की कोई एंट्री फीस नहीं होगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने के बाद 4 फरवरी को कथा के दौरान भक्तों की संख्या बढ़ सकती है। इसके लिए नीचे बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

24 जनवरी को निकाली जाएगी शोभायात्रा, जिसमें सीएम को दिया जाएगा आमंत्रण

समस्त पूर्वांचल समाज के जिलाध्यक्ष सुमन झा ने बताया कि 24 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक हवन यज्ञ और दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक श्रीराम कथा होगी। चंदन मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, राजिंद्र, दिनेश ने बताया कि सीएम मनोहर लाल को कार्यक्रम में बुलाने को निमंत्रण देने के लिए जाएंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *