Uncategorized

समालखा कस्बे में चोरों ने बीती देर रात एक पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, जिसके बाद चोर 3 लाख लूटकर हुए फरार, वहीं घटना सीसीटीवी में हुई कैद !!

नेशनल हाईवे 44 पर GT रोड पर गौतम रिसोर्ट होटल है। जिसके सामने कारगिल शहीद रिहासत फिलिंग स्टेशन है। - Dainik Bhaskar

पानीपत जिले के समालखा कस्बे में बीती देर रात एक पेट्रोल पंप पर चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि कार सवार तीन बदमाशों ने वारदात की। बदमाश कार में आए और सीधा मैनेजर कार्यालय के बाहर रुके। एकाएक दो नीचे उतरे और सीधा केबिन में घुस गए। इसके साथ ही सेल्समैन और ऑपरेटर को गनपॉइंट पर लेकर साढ़े 3 लाख कैश लूटकर बदमाश वहां से फरार हो गए। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

जीटी रोड पर गौतम रिसोर्ट के पास पेट्रोल पंप पर हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, समालाखा में नेशनल हाईवे-44 जीटी रोड पर गौतम रिसोर्ट होटल है। जिसके सामने कारगिल शहीद रिहासत फिलिंग स्टेशन है। बता? जा रहा है कि यहां बीती रात 5 सेल्समैन और 1 ऑपरेटर था। वहां रात करीब 3:10 बजे यहां एक शिफ्ट गाड़ी आई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन बदमाश सवार थे, जिनमें से दो नीचे उतरे और सीधा केबिन में घुस गए।

 वारदात के दौरान गाड़ी में बैठा रहा एक बदमाश
आरोपियों ने अंदर घूसते ही वहां मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाई और सभी को गनपॉइंट पर लेकर एक जगह खड़ा कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश लिया। जो कैश करीब 3 लाख 50 हजार रुपए था। कैश लूटने के बाद बदमाश गाड़ी में बैठे और वहां से फरार हो गए। वारदात के दौरान एक बदमाश गाड़ी में बैठा रहा !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *