जीवीएम की वंदना ने कुश्ती में स्वर्ण झटका तो अनु ने जीता रजत पदक
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) जीवीएम गल्र्ज कालेज की पहलवान वंदना ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम आभा बिखेरी है। दूसरी ओर कालेज की बॉक्सर अनु ने रजत पदक झटका है। संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जीवीएम की खेल प्रभारी डा. सविता चौधरी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत साई सेंटर बहालगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में वंदना ने यह उपलब्धि दर्ज की है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वंदना ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में यह सफलता प्राप्त की। वंदना का पहला मुकाबला मध्यप्रदेश की खिलाड़ी के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने आसानी से दूसरी पहलवान को हरा दिया। सेमी फाइनल में वंदना ने उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी को पटखनी देते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में वंदना ने केरल की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर जीवीएम की अनु ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के तहत आयोजित इंटर कालेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक झटका। विश्वविद्यालय परिसर में 26-27 दिसंबर को आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अनु ने 46 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में यह सफलता अर्जित की। अनु ने अपने पहले मुकाबले में भिवानी की अनु कुमारी को धूल चटाई जिसके बाद अपने अगले मुकाबले में अनु ने फरीदाबाद की पूजा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अनु की भिडं़त रोहतक की मोनिका के साथ हुई, जिसमें अनु को हार का सामना करते हुए रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। कालेज पहुंचने पर शुक्रवार को वंदना व अनु का प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने स्वागत करते हुए बधाई दी। प्राचार्या ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी प्रतिभा की धनी हैं, जिन्होंने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सफलताएं हासिल की हैं।
