युवक की पिटाई कर सोने की चैन छीनी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) गांव खांडा निवासी एक युवक को गांव के ही युवकों ने मिलकर पीट दिया और उसकी सोने की चैन व मोबाइल छीन लिए। पीडि़त युवक ने आरोपियों पर उसे जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खांड़ा निवासी जोगिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम को वह गांव के बस स्टेंड पर स्थित शराब के ठेके पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ आए ओर उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी। उसने बचने का प्रयास किया तो अन्य हथियारबंद युवकों ने उसकी ना केवल पिटाई की बल्कि उसके सोने की चैन व मोबाइल भी छीन लिए। पीडि़त युवक का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।