सोनीपतहरियाणा

सीआईए पुलिस ने पकड़ा लूट गिरोह, 6 सदस्य काबू कोर्ट में पेश कर लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर  

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )       सीआईए पुलिस ने कार लूट गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिल्ली में दो और सोनीपत में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। कल देर रात ये गिरोह किसी लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था, लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने इन छह बदमाशों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है, ताकि इनसे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।  सीआईए की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों ने 22 दिसम्बर को सेक्टर 23 से एक कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा इस गिरोह ने दिल्ली में भी दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी आशीष उर्फ आशी पुत्र मनोज निवासी बकरवाला, योगेश उर्फ बकरा निवासी तिलगपुर कोटला दिल्ली, अरूण उर्फ ललवा पुत्र जयनारायण निवासी श्यामनगर, साहिल पुत्र राजकुमार निवासी गढी ब्राहमणा, शिवम पुत्र राकेश निवासी महलाना चौक व अभिषेक उर्फ सुक्का पुत्र बंसीलाल निवासी गढी ब्राहमणा शहर सोनीपत के रहने वाले है। सीआईए प्रभारी इंदीवर ने बताया कि 23 दिसम्बर को कार लूट के मामले में एक गिरोह को पकड़ा है।  इसमें दिल्ली का रहने वाला सरगना आशीष है।
अनुसधान टीम द्वारा मुख्य आरोपी आशीष उर्फ  आशी से पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 7-8 महिने पहले साथियों के साथ मिलकर गांव हिरण कुदना दिल्ली के नजदीक टैम्पू चालक से 8 हजार रूपये छिनने और उसी दिन एक और टैम्पू चालक से 5 हजार रूपये छीने थे। साथियों के साथ मिलकर 22 दिसम्बर को सोनीपत स्थित सैक्टर 23 से एक कार लूटने की घटना को अन्जाम दिया था। आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, ताकि लूटी गई गाडी को व घटना में प्रयुक्त लोहे की राड को भी बरामद किया जा सके तथा अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *