व्यक्ति का शव मिला, शिनाख्त नहीं
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( विजय वर्मा ) खरखौदा-रोहतक मार्ग पर सिसाना गांव की सीमा में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल हास्पिटल सोनीपत के शवगृह में रखवा दिया है। शनिवार की सुबह दिन चढ़ा तो मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को सडक़ किनारे बने नाले में एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को नाले से बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह रोहतक मार्ग पर एक धर्म कांटे के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर शव को सिविल हास्पिटल के शव गृह में भिजवा दिया गया है।
