नए साल में तेजी से घूमेगा विकास का पहिया : जैन सोनीपत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा वर्ष 2017
 सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर  ( विजय वर्मा )      
 शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग मंत्री कविता जैन ने कहा है कि नए साल में सोनीपत में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नए साल में शहर के विकास में भागीदारी करने तथा विकास में कहीं कोई कसर नहीं रहने देने का संकल्प लें। ताकि लंबे समय तक उपेक्षा के शिकार रहे इस शहर की विकास की प्यास को बुझाया जा सके।
 शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग मंत्री कविता जैन ने कहा है कि नए साल में सोनीपत में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नए साल में शहर के विकास में भागीदारी करने तथा विकास में कहीं कोई कसर नहीं रहने देने का संकल्प लें। ताकि लंबे समय तक उपेक्षा के शिकार रहे इस शहर की विकास की प्यास को बुझाया जा सके।पुराने रोहतक रोड पर नवनिर्मित दो गलियों का उद्घाटन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि नए वर्ष में सोनीपत में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि अमु्रत योजना के तहत 210 करोड रूपए की राशि से पूरे शहर के सीवरेज प्रबंधन को दुरूस्त करने, डे्रन छह को पक्का करके कवर करने, 16 कालोनियों तथा निगम में आए 10 गांवों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। सीवरेज प्रबंधन में बाधा बन रही तकरीबन एक हजार डेयरियों को 18 एकड में हरसाना तथा 32 एकड में देवडू के पास शिफ्ट किया जाएगा। शहर के जाम के कारण होने वाली अव्यवस्था को खत्म करने के लिए 5 पार्किंग बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है, ताकि बाजारों में दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को फायदा दिया जा सके। मंत्री कविता जैन ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर सुविधा देने पर जोर दिया जाएगा। इसमें कोर्ट काम्पलेक्स में पार्क निर्माण, राठधना रोड पर 10 एकड में स्वर्ण जयंती पार्क निर्माण, सेक्टर 15 के साथ लगते गढ शहजानपुर के पास पार्क निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अन्य पार्क भी विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुरथल में ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट को स्थापित करके शुरू किया जाएगा और सोनीपत शहर में घर-घर से कचरा उठान, मार्किट, बाजारों से कचरा उठान की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि सोनीपत के ढांचागत विकास में वर्ष 2017 अहम साबित होगा। लंबे समय से विकास के मामले में उपेक्षा का शिकार रहे इस सोनीपत में नया साल मील का पत्थर साबित होगा। इस वर्ष में सभी महत्वाकांशी प्रोजेक्टों को सिरे चढाया जाएगा। इन प्रोजेक्टों के पूरा होने से अगले दस साल तक लोगों की जरूरत को पूरा किया जाएगा।
