ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा, आरोपी काबू उधार के रुपए न देने पर की थी ऋषिपाल की हत्या
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( विजय वर्मा ) थाना सदर पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने ऋषिपाल की हत्या मात्र 600 रुपए जो उधार लिए थे वापस करने से मना करने पर कर दी गई थी।
गत 28 दिसंबर को बैंय्यापुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र पृथी सिंह ने थाना सदर में शिकायत दी थी कि उसके बेटे ऋषिपाल की अज्ञात व्यक्तियों ने हरसाना मोड़ जलघर के पास हत्या कर दी है। पुलिस ने प्रेम सिंह के बयान पर भादसां की विभिन्न धारओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना सदर प्रबन्धक पहलाद सिंह ने टीम के सहयोग से बैंय्यापुर निवासी अनिल उर्फ लीला पुत्र रणबीर व कर्मबीर पुत्र धर्मबीर को नई अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अपराध की हामी भरते हुए पुलिस को बताया कि ऋषिपाल को 600 रुपए उधार पर दिए थे। बाद में घर पैसे लेने पहुंचे तो ऋषिपाल के घरवालों ने चोर-चोर का शौर मचाकर उन्हें घायल कर दिया था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने ऋषिपाल की संूआ व ईंट मारकर हत्या कर दी थी। दोनों को कोर्ट में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है