यमुनानगरहरियाणा

पाचं दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आवासीय शिविर लगाया गया

IMG_20161231_141906[1]यमुनानगर इंडिया की दहाड़ ब्यूरो     नेहरु युवा केन्द्र, यमुनानगर द्वारा खण्ड छछरौली के विभिन्न युवा मण्डलों के सहयोग से राजकीय उच्च विद्यालय, लेदी के स्कूल में पाचं दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आवासीय शिविर लगाया गया । शिविर के दौरान डा0 जी.एस.बाजवा जिला युवा समन्वयक द्वारा युवा नेतृत्व के गुण,धारणा कोैशला कला रोल एवं जिम्मेदारी तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भुमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की ।
केन्द्र के लेखाकार अमरजीत शर्मा ने नेहरु युवा केन्द्र सगंठन का स्वरुप,कार्यक्रम कोर कार्यक्रम,विशेष कार्यक्रम एवं समन्वयक के कार्यक्रम, कार्यक्रम प्रबन्धन,कार्यक्रम आयोजित करने के तरीके,मापदण्ड तथा आने वाली सम्सायाओं के निवारण,युवा मण्डल प्रबन्धन बैठक का आयोजन युवा मण्डलों के रिकार्ड बनाना,युवा मण्डल क्या है,इसके स्वरुप, कार्यक्रम एंव सामाजिक दायित्व, सफल एवं असफल युवा मण्डलों पर चर्चा इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गर्ई। डा0 हेमन्त मिश्रा द्वारा सामुदायिक विकास में युवा मण्डलों की भूमिका तथा अन्य विभागों के साथ तालमेल पर चर्चा की गई ।
लेखाकार अमरजीत शर्मा ने विभिन्न युवा मण्डलों के सदस्यों को  डिजीटल इण्डिया, शाईन इण्डिया,  कौशल विकास, स्टार्ट-अप-इण्डिया, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, एवं स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम उदय से भारत उदय, योगा,कैशलैस भुगतान  इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा युवा इसमें अहम भुमिका निभा सकता है और अपने देश को विकसित देशों की श्रेणी में अग्रसित करने में महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुलेख चन्द चैयरमेैन माेिकट कमेटी,छछरौली द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र निर्माण के सभी कार्यो में बढ चढ कर भाग लेने के लिये आह्वान किया गया ।
डा0 उदयभान कोमनीकेशन स्कील,समुह के साथ तालमेल अपने बात उजागर करने की कला पर चर्चा की गई। डा0 वन्धना द्वारा जीवन कौशल विकास पर चर्चा प्रो0 देवकी सिहं द्वारा कौशल विकास पर चर्चा की गई । श्री भुपेश कुमार द्वारा भारतीय संस्कृति,नैतिक मुल्य पर चर्चा तथा जयकुमार जिला प्रभारी पंताजलि योग समिति द्वारा योग की विधियां तथा योगाभ्यास करवाया गया । रमेश गुप्ता,डी.आई.ओ.जिला सचिवालय, यमुनानगर द्वारा डिजीटल भुगतान पर विस्तार से चर्चा तथा प्रतिभागियों से मोइबल पर कैशलेस भुगतान करना सिखाया गया।
बलिन्द्र कटारिया जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई । इसके ईलावा शिविर के दौरान रोजाना प्रात: योगाभ्यास, सायं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस शिविर में खण्ड छछरौली के विभिन्न युवा मण्डलों 43युवक एवं युवतियों ने दिन रात शिविर स्थल में रहकर  भाग लिया गया । इसके साथ ही शिविर के आखरी दिन खण्ड छछरौली के विभिन्न गावों के 130 से अधिक युवाओं की भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा नेता योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय पडोस युवा ससंद कार्यक्रम का आयोजन भव्य रुप से किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिला युवा समन्वयक डा0 जी.एस.बाजवा, डा0 हेमन्त मिश्रा, समाज सेवक पवन कुमार, लेदी के सरपंच रविन्द्र कुमार लेदी, जयकुमार जिला प्रभारी पंताजलि, कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पचांयत सरपचं लेदी, एन.वाई.वी श्वेता,रजनी, युवा मण्डल के अजय,पवन,मनीष इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *