सोनीपतहरियाणा

उपायुक्त ने किया सुभाष स्टेडियम का निरीक्षण

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )     IMG-20170103-WA0086 उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने मंगलवार को सुभाष स्टेडियम का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की उपस्थित चैक की और खेल सुविधाओं की जानकारी ली।

    अपने निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कुश्ती हॉल व शूटिंग रेंज के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सुभाष स्टेडियम में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी खेल प्रशिक्षकों को भी निर्देश दिए कि यहां खिलाडिय़ों को सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि स्टेडियम से बेहतरीन खिलाड़ी निकल सकें। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के ईओ रोहताश बिश्नोई, एसई ठाकुर लाल शर्मा भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *