चोरी का आरोपी गिरफ्तार सामान बरामद
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है। गत 23 दिसंबर को सेक्टर 14 निवासी ऋषि पुत्र रघबीर ने थाना सिविल लाईन में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर से सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर व एलईडी चोरी कर ले गया। पुलिस टीम ने आदर्श नगर निवासी मुकेश पुत्र महादेव को देर शाम सेक्टर 14 से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बताए अनुसार चोरी की गई सीसीटीवी कैमरे, एलईडी, होमथियेटर, चार स्पीकर, लैपटोप व 800 रुपए बरामद कर लिए गए हैं।