सोनीपत जाम से मिलेगी निजात, नप तीन पार्किंग प्वाइंट किए निर्धारित
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) विभिन्न हिस्सों में फुटपाथ पर खड़ी होने वाली सवारी गाडिय़ां जल्द ही गोहाना शहर के बाहर निर्धारित किए गए स्थानों पर पार्क करवानी शुरु कर दी जाएगी। नप ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए तीन प्वाइंट निर्धारित भी कर लिए है। गाडिय़ों को शहर से बाहर निकालने के लिए डीएसपी को पत्र लिखकर ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग दिए जाने की अपील भी की जा चुकी है। गोहाना के पुराने बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, बरोदा रोड़, पानीपत चुंगी के अलावा विभिन्न मार्गो पर सवारी गाडिय़ां फुटपाथ पर पार्क की जाती है। गाडिय़ां हर समय फुटपाथ पर खड़ी होने के कारण शहर में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नगरपरिषद (नप) प्रशासन ने इन गाडिय़ों को शहर के बाहर पार्किंग करवाए जाने का मन बनाने के बाद तीन प्वांइट भी निर्धारित कर लिए है। वहीं गाडिय़ों को निर्धारित स्थानों पर पार्क करवाने के लिए डीएसपी से पत्र लिखकर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग दिए जाने की अपील भी की है।