सोनीपत तहसील प्रांगण में शौचालय की मांग प्रधान ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( अमित त्यागी ) बार एसोसिएशन खरखौदा के प्रधान का पद संभालने के बाद एसएल पारासर ने जिला प्रशासन से पत्र लिखकर मांग की है कि खरखौदा तहसील प्रांगण में महिलाएं व पुरुषों के लिए विधिवत शौचालय की व्यवस्था कराई जाए। कार्यालय के जो शौचालय फिलहाल बने हुए हैं वे इतने अधिक अव्यवस्थित है कि वहां पर एक तो गंदगी का आलम बना हुआ है। दूसरा वहां पर पानी की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को वहां जाना बंद हो चुका है। महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसील प्रांगण में स्थित चैंबरों व स्टांप विक्रेताओं के खोखो के रास्तों एव गलियों में सफाई कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है। न्यायालय व तहसील कैंपस में जो बागवानी है उसकी सफाई व पौधों की सुरक्षा की तरफ भी कोई विशेष ध्यान नहीं है। बार प्रधान सुंदर लाल पारासर ने मांग की कि एक सफाई कर्मचारी की यहां पर स्थाई ड्यूटी लगाई जाए जो पौधों की सुरक्षा, बागवानी, तहसील प्रांगण की सफाई की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर के अंदरूनी हिस्से में जो हैवी वाहनों का आवागमन है, उसे वाया बाईपास डायवर्ट किया जाए, ताकि शहर वासियों को शहर के अंदरूनी जाम से मुक्ति मिल सके। इस बारे में बार एसोसिएशन खरखौदा की तरफ से शिकायत सोनीपत प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है। ताकि इस मामले में संज्ञाल या जा सके और सफाई एवं स्वच्छता के साथ साथ पौधों की सुरक्षा भी की जा सके।