फतेहाबाद 9 से 13 जनवरी तक जिला में मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
फतेहाबाद, उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 9 से 13 जनवरी तक स्थानीय पटवार भवन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे पटवार भवन फतेहाबाद में जिला में स्थित सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विभाग से 3 व 4 कर्मचारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इसी प्रकार 10 जनवरी को रिक्शा, आटो वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस व आरटीए विभाग के सहयोग से किया जाएगा। सोलंकी ने बताया कि 11 जनवरी को शिक्षा विभाग व आरटीए विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा कैम्प, ड्राईंग कम्पीटिशन का आयोजन होगा। 12 जनवरी को आरटीए विभाग के सहयोग से बस अड्डा फतेहाबाद परिसर में सड़क सुरक्षा के बारे में नुक्कड़ नाटका का आयोजन किया जाएगा तथा 13 जनवरी को शिक्षा विभाग के सहयोग से 100 स्कूली बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली लघु सचिवालय के प्रांगण से होते हुए जवाहर चौक, धर्मशाला रोड़ से पपीहा पार्क में पहुंचेगी।
कृषि यंत्रों का होगा भौतिक सत्यापन, बिल भी होंगे जमा
-खंड अनुसार 16 जनवरी तक किया जाएगा यंत्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य