Uncategorizedपानीपतराज्यहरियाणा

जी. डी. गोयनका पब्लिक ‘मातृ दिवस’ का आयोजन

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथमातृ दिवसमनाया गया जिसमें प्री. नर्सरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों, उनकी माता और अध्यापकों ने भाग लिया कार्यक्रम का आरंभ माताओं को तिलक लगाकर और स्वागत गीत गाकर किया गया तत्पश्चात प्री. नर्सरी, नर्सरी और दूसरी कक्षा के नन्हेमुन्ने छात्रों नेप्यारी मां मुझPhoto (5)को तेरी दुआ चाहिए’, ‘जाना है जाना है हमें पारआदि मनमोहक कविताएं और समूह गान प्रस्तुत करके मां की महिमा का गुणगान किया के.जी., तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा के छात्रछात्राओं नेमैं कभी बतलाता नहीं’, ‘प्यारी मांऔरऐसी धड़कन हूं मैंआदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए इस अवसर पर माताओं ने भी पिक बाल, हंटिंग ग्लास खेलों में भाग लेकर भरपूर आनंद लिया माताओं ने रैंप वाक और टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाई रैंप वॉक में डॉ. अनुराधा, रिद्धिमा और आकांक्षा विजेता रही टैलेंट हंट प्रतियोगिता में दिलप्रीत, मोनिका, कल्पना, तान्या, मनीषा, मीनाक्षी विजेता रही पिक बाल, हंटिंग ग्लास खेलों में क्रमांक गगन और दिव्य विजेता रही कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचने वाली गगन ने अर्ली बर्ड पुरस्कार जीता

इस अवसर पर चेयर मैन श्री अतुल जैन, श्रीमती रिचा जैनमैनेजर श्री बलराम और निदेशक प्रधानाचार्य कैप्टन वी.के. वर्मा भी उपस्थित रहे

अंत में विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य कैप्टन वी.के. वर्मा ने सभी को मातृ दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और विजेताओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि वह मां ही है जो निश्छल प्रेम करती है अपने बच्चों के हर दर्द, निराशा और परेशानियों को दूर करती है वह विषम परिस्थितियों में बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर जाती है Photo (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *