शहरी स्थानीय निकाय, सूचना एवं जनसम्पर्क तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री 19 मई शुक्रवार को यहां विकास भवन के सभागार में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न योजनाओं की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। सहकारिता, मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी बैठक में शरीक होंगे। बैठक में नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिकाओं के मेयर, अध्यक्षों व नगर पार्षदों सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी भाग लेंगे

