अपराधMain Storyपानीपतहरियाणा

मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा

         मेडिकल स्टोर का मालिक हुआ धक्का  मारकर  फरार

 

पानीपत,  हरि ओम मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा। डिप्टी सीएम मनीष गोयल के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की देशराज कॉलोनी स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवाइयां बेचीं जाती हैं। उन्होंने डिप्टी कमिशनर शशि गर्ग से मिल टीम गठित की, जिसमें डॉक्टर मनीष गोयल के साथ ऑफिसर डॉक्टर शालिनी मेहता, डीसीओ विजय राजे, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ इसराना की एक टीम बनाई।  टीम बनाकर के इन्होंने एक औरत को नकली ग्राहक बना कल शाम को हरि ओम मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवाई लेने भेजा।  उस समय मेडिकल स्टोर के मालिक ने उससे यह कहकर कि दवाई कल दूंगा और 500 रूपये ले कर के रख लिए। और आज जब दोपहर के समय वह नकली ग्राहक स्टोर पर दवाई लेने आई तो, ऐसे ही स्टोर मालिक ने पत्ते से निकाल गोलियां उसे दी। उस नकली ग्राहक ने छापामार टीम को इशारा कर दिया, और जैसे ही उन्होंने दुकान में पहुंच उसे पकड़ना चाहा तो वहीं ने धक्का मारकर दुकान से बाहर हो गया। और बाइक ले भाग गया।  दुकान के अंदर से एक गर्भपात किट भी टीम के हाथ लगी।  डिप्टी सीएमओ मनीष गोयल ने बताया की हरि ओम मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है, और दुकानदार के मिलने के बाद दुकान की तलाशी ली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *