हरियाणा

उत्सव की तरह मनेगा स्वर्ण जयंती वर्ष: उपायुक्त -गांवों में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

03 DC Meeting 04
झज्जर,( आदेश त्यागी ) उपायुक्त आर.सी. बिढ़ाण ने कहा है कि जिले में स्वर्ण जयंती वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने भी स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में जिले में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे तथा सुझाव भी मांगे थे। जिले में स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर उपायुक्त ने जिलाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा निर्माण के 50 वर्ष को जिले में एक उत्सव की तरह मनाया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कहा कि आपसी तालमेल के आधार पर स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित किया जाने वाला हर कार्यक्रम यादगार होना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम केवल जिला स्तर तक ही सीमित नहीं रहेंगे। हर गांव में भी स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हों इसके लिए सरकार ने रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने कहा कि जिले के एक ब्लाक को सोलर उर्जा आधिरित ब्लाक विकसित करने के लिए भी काम किया जाएगा। जिला स्तर पर रथ यात्रा निकाली जाएगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। बैठक में नगराधीश विजय कुमार, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान , डीआईपीआरओ नीरज कुमार व डीएसओ राजबीर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *