ए.डी.सी. ने गीता जयंती महोत्सव को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां सौंपी
उन्होंने बताया कि स्थानीय बाल भवन के प्रांगण में 16 से 18 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें अनेक धार्मिक विचारक,प्रदेश के विख्यात कलाकार तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चें अपना कार्यक्रम में रंगोली बनाओं, महेंदी जैसी अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिए मनोरंजन हेतु, अनेक क्रियाकलाप भी रखे जाएगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान केवल गीता पर आधारित कार्यक्रमों की ही प्रस्तुतियां होंगी, जिसके चलते कार्यक्रमों के दौरान अध्यात्मिक व सांस्कृतिक पक्ष मजबूत होगा।
इस अवसर पर, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, नगराधीश डा. विरेन्द्र, डीडीपीओ राजबीर खुण्डिया, अजय मित्तल, रतनेश बंसल, दलीप शास्त्री, पवन बटला, मानव उत्थान सेवा समिति, योग वेदान समिति, ब्रहमकुमारी, जीओ गीता के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्कूलों व अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

