कैप्टन मंगलवार को भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के सांतवें युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे

सोनीपत ( आदेश त्यागी )सोनीपत वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा शिक्षण संस्थानों में निवेश करना भविष्य के विकास में निवेश करना है। कैप्टन मंगलवार को भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के सांतवें युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं की मुहिम को हरियाणा के लिए एक चुनौती बताते हुए कहा कि मात्र एक वर्ष में हमने इस चुनौती को लगभग तय कर लिया है। हरियाणा में आज लिंगानुपात 1000 लडक़ो पर 914 हो चुका है, जिसका श्रेय आमजन में जागरूक्ता और सरकार के प्रयास को जाता है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात हरियाणा के लिए एक कलंक था, जिसे अब हम मिटा कर ही रहेंगे। कैप्टन ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों को 1857 की क्रांति से लेकर अब तक क्रांतिकारियों पर शोध करना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि जाट आरक्षण को लेकर सरकार पूरी सजग है। प्रदेश में दुबारा ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं घटने दी जाएगी। आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में विचारधीन है हम कोर्ट के फैसलें का स्वागत करेंगे। पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में रोहतक जिले से शहीद हुए राय सिंह के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राय सिंह की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पाकिस्तान अंदरूनी रूप से टूट चुका है। भारत में गोली का जवाब गोले से देने की ताकत है। इस मौके पर वित्तमंत्री ने युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजय रही छात्राओं को पुरूस्कार भी वितरित किए।