फन गेम्स प्रतियोगिता में DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्नों ने किया जमकर प्रदर्शन
● DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में सोमवार दिनांक 30-10-17 को “फन गेम्स” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा अध्यापिकाओं ने बच्चों की आयु,योग्यता एवं रूचि के अनुसार हास्यवर्धक, ज्ञानवर्धक, स्वास्थ्यवर्धक एवं मनोरंजन युक्त खेलों का चयन किया। उन्होंने जैली फिश रेस, हनी-बी रेस, हनुमान रेस, सांता रेस, पेंग्विन रेस, हाॅपिंग रेस, रैबिट पेस्टिंग रेस, राज्यस्थानी थाली रेस, फ्राॅग रेस, बाॅल बैलेंसिंग रेस एवं फ्लैग मेकिंग रेस आदि खेलों का चयन किया। हनुमान रेस के अंतर्गत LKG कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने जय श्रीराम के नारों के साथ पुल तैयार किया तो यू० के० जी० कक्षा के छात्रों ने सांता और पेंग्विन रेस में जमकर प्रदर्शन किया। दूसरी कक्षा के छात्रों ने थाली के ऊपर चलते हुए खेल- खेल में राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित किया और सभी का मन मोह लिया। इस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों ने खेल-खेल में रंगो, आकृतियों, राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देना एवं जीव-जंतुओं आदि का ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ आपसी मेलजोल, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं एकाग्रता आदि गुणों को ग्रहण किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा सिंहा जी, सुपरवाइजरी हैड श्रीमती प्रवीण शर्मा एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। छात्रों को संपूर्ण शक्ति एवं एकाग्रता के साथ खेलों में संलग्न देखकर सभी प्रसन्न थे। प्रधानाचार्या जी ने कहा हमारे ये नंहे-मुन्ने नम मिट्टी की तरह हैं। हम जिस रुप में चाहे इन्हें डाल सकते हैं ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ-साथ उनमें सहयोग की भावना एवं जीवन में आगे बढ़ने की लालसा का भी विकास होता है जिसकी सामाजिक जीवन में अहम भूमिका होती है। स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।