फूलमाला शहीदों को करेंगे समर्पित : अशोक तंवर
“बापौली अभिनन्दन समारोह में पहुंचे अशोक तंवर ने कहाँ की उनको दी गई फूलो माला को वह शहीदों को चढ़ायेगे’ इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद सचिन शर्मा को श्रधांजलि दी गई इस अवसर पर उन्होंने सरकार पर बेरोज़गारी मॅहगाई व भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा”