हमारा लक्ष्य सिर्फ आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना है : ईशांत
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के सबसे सुनहरे मौके को भुनाने की तैयारी में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मंगलवार को चेताया कि ऑस्ट्रेलिया खराब दौर से जूझने के बावजूद कड़ी चुनौती पेश करने में सक्षम है। बार्डर गावस्कर ट्राफी छह दिसंबर को एडीलेड में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। भारतीय टीम बुधवार से सिडनी क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
हमारा लक्ष्य श्रृंखला जीतना है
ईशांत ने कहा कि हम इन चीजों के बारे में नहीं सोचते। सब कुछ मैच के दिन निर्भर करता है। क्रिकेट में जो भी देश के लिये खेल रहा है, वह अच्छा ही खेलता है। नतीजा आने तक हम किसी को हलके में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य श्रृंखला जीतना है और हम सभी उस पर फोकस कर रहे हैं। हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहे । हमारा लक्ष्य आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना है, बस एक ही लक्ष्य है।’
पिछली बार भारत को यहां 4–0 से पराजय झेलनी पड़ी थी। मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने हालांकि काफी रन बनाये थे। ईशांत ने कहा कि अभ्यास मैच अहम है क्योंकि इससे लय बनेगी। आपको हालात के बारे में पता चलेगा क्योंकि हम लंबे समय बाद यहां खेल रहे हैं। भारतीय तेज आक्रमण पर काफी जिम्मेदारी होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
ईशांत ने कहा, ‘हमारे पास हर हालात में अच्छे प्रदर्शन का मौका है। हमने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया। हम दबाव के बारे में नहीं सोच रहे। हम हमेशा अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं।’