पंजाबअपराध

अमृतसर के कंपनी बाग में बम की खबर से अफरा-तफरी

अमृतसर: अमृतसर के कंपनी बाग में बम की खबर से अफरा-तफरी मच गयी है। सूत्रों से मिली खबर में बताया गया है कि इस सूचना के बाद कंपनी बाग इलाके को खाली करा लिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी एहतियात के तौर पर कंपनी बाग के चारो ओर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। मसलन पुलिस पूरे मामले पर नगर रखे हुई है।


पंजाब के अमृतसर के कंपनी बाग में बम की खबर मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद सुबह तड़के पंजाब पुलिस ने कंपनी बाग को खाली करवा दिया। पुलिस ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया और बम का पता लगाने की कोशिश की।


हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी एहतियात के तौर पर कंपनी बाग के चारो ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के अमृतसर में निरंकारी समागम में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था। दो युवकों ने समागम में हैंड ग्रेनेड फेंककर हमला किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *