बच्ची के साथ पिछले दो माह से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार
रेवाड़ी: अपनी ही 11 साल की बच्ची के साथ पिछले दो माह से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता के डर की वजह से बच्ची चुप रही। आखिर उसने हिम्मत कर क्लास की टीचर को उक्त बात बताई तो घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ। जिसपर बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म करने की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मां के बाहर जाते ही करता घिनौने काम
मामले की जांच कर रही महिला एएसआई ने बताया कि गत दिवस नाबालिग की मां ने अपने ही पति पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाता हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत पर नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची पास के ही एक गांव मे स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में पढ़ती है।
स्कूल टीचर ने उसके लड़के के मोबाइल पर फोन कर उसे स्कूल में बुलाया और नाबालिग के साथ हो रही इस घिनौनी घटना की जानकारी दी। नाबालिग ने बताया कि जब भी उसकी मां काम से घर से बाहर जाती आरोपी पिता पीछे से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। महिला थाना पुलिस ने गत दिवस ही नाबालिग की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बीती रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।