अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन पर मुख्यातिथि होंगे अमित शाह
सीएम मनोहर लाल ने राज्य सरकार की ओर से 20 करोड़ की लागत से ब्रह्मसरोवर में चलते पानी की योजना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि 13 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर पर आयोजित किया जा रहा है। क्राफ्ट और सरस मेले की शुरुआत 7 दिसंबर से होगी, जबकि मुख्य गीता महोत्सव कार्यक्रम 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेंगे। सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यातिथि होंगे तथा आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जबकि समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गीता महोत्सव में पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव एप भी लॉन्च किया
विधायक सुभाष सुधा, डीसी डॉ. एसएस फुलिया, एसपी सुरेन्द्र पाल सिंह, एडीसी अनीश यादव, सीईओ केडीबी संयम गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, लोकसभा प्रभारी धर्मवीर डागर, मंहत साक्षी गोपाल, महेश मुनि, अनुप गिरि, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबडा, रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा,ब्लाक समिति चेयरमैन देवी दयाल शर्मा,ब्राहमण सभा के संरक्षक जय नारायण शर्मा, हरदीप सिंह संजू, साहिल सुधा, मुकुंद सुधा, रमेश सुधा, रेणू खुंगर,अमीर चंद, दलबीर सिंह, डॉ. शंकुतला शर्मा, उपेंद्र सिंघल, सौरव चौधरी, विनित बजाज,विनित क्वातरा,राजेन्द्र पराशर, राममेहर शास्त्री, डॉ. सचदेव, श्याम सुंदर तिवारी, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।