‘‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन’’ पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमरिंदर को अपना कैप्टन बताया
चण्डीगढ़। पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना में होर्डिंग और बैनर लगाकर उस पर संदेश लिखा है कि ‘‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन’’। पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने के कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है। औद्योगिक शहर के मुख्य स्थानों पर ये होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सिद्धू के बयान के बाद उपजे विवाद में पंजाब में कांग्रेस सरकार के कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता दिखाई है।
हैदराबाद में शुक्रवार को सिद्धू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके कप्तान हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह ‘‘सेना के कप्तान’’ हैं। पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु और लुधियाना से लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की तस्वीरें भी इन होर्डिंग और बैनर पर लगी हुई हैं जिस पर लिखा हुआ है ‘पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन।’ होर्डिंग के ऊपर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें भी लगी हुई हैं।