कैंटर चालक 217 किलोग्राम चूरापोस्त सहित किया काबू
पुलिस ने नशीले पदार्थों के विरूद्ध चलाए गए अपने अभियान के तहत कारवाई करते हुए एक कैंटर चालक को सवा दो क्विंटल चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
लाडवा के डीएसपी रमेश गुलिया ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए व पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात पिपली रोड स्थित बराहण मोड पर नाका लगा रखा था। पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह, ए.एस.आई. नीरज कुमार, सतनाम सिंह व दीपक ने कुरूक्षेत्र की ओर से आते एक कैंटर को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें छुपा कर रखी गई 217 चूरा पोस्त की बरामद हुई।
पुलिस ने कैंटर चालक रामकरण सैनी निवासी नारायणगढ को गिरफतार करके उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।