दिल्ली

फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाजपेयी जैसा सहनशील बनने की सलाह दी

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा सहनशील बनने की सलाह दी, ताकि सभी लोग उन्हें (मोदी को) स्वीकार कर सकें। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) प्रमुख ने भाजपा पर विभाजनकारी एजेंडा पर आगे बढ़ने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया, जब जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि भविष्य में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आयेगी जो देश को बांटने की कोशिश करेगी। अंग्रेजों ने इसे (देश को) भारत एवं पाकिस्तान में बांट दिया और यदि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विभाजनकारी एजेंडा पर आगे बढ़ती रही तो देश के टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे।

फारूक ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि भगवान राम उनके हैं, लेकिन धर्मग्रंथों के मुताबिक, भगवान राम समूचे ब्रह्मांड के हैं और केवल हिंदुओं के नहीं हैं. उन्होंने मोदी को वाजपेयी जैसा सहनशील बनने की सलाह देते हुए कहा, वह (मोदी) प्रधानमंत्री हैं। उन्हें उस स्तर तक उठना होगा और छोटे-मोटे मुद्दों में नहीं उलझना होगा। कभी-कभी उनके बयानों के लिए मुझे अफसोस होता है।

फारूक ने कहा, कृपया सहिष्णुता की भावना सीखिये प्रधानमंत्री साहिब. यदि आपको यह देश चलाना है, तो आपको सहनशील बनना पड़ेगा और अन्य लोगों द्वारा अपनी स्वीकार्यता सुनिश्चित करनी होगी।

यदि आपको यह देश चलाना है तो सब को साथ लेकर चलना होगा. वाजपेयीजी की तरह सहनशील बनें। उन्होंने दावा किया कि देश नेहरू के चलते ही आज एकजुट है। उन्होंने यह भी कहा कि संघर्षों का हल युद्ध नहीं है।

फारूक ने कहा, हम अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे, लेकिन जवान अपनी जान गवायेंगे. हमें चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध करने की जरूरत नहीं है. हम चाहते हैं कि वे देश भी तरक्की करें और समृद्ध बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *