एडीसी ने किया वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों का निरीक्षण
फतेहाबाद: अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर जांगु, डीएफओ रघुबीर सिंह जांगु, डीआरओ बाल कृष्ण आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को नैशनल हाईवे नंबर 9, फतेहाबाद से खारा खेड़ी आदि क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा गत तीन वर्षों में लगवाए गए पौधारोपण का निरीक्षण किया। एडीसी ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधों की देखभाल व उनके संरक्षण बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बड़े पौधे जो सडक़ व मुख्य मार्गों के साथ ज्यादा फैलाव है, उनकी टहनियों को कटाई-छटाई करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। इस मौके पर ब्लॉक इंचार्ज सुमेर सिंह, अम्मी लाल, जय प्रकाश सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।