प्रतियोगिता खोज में आयन, तमन्ना, मयंक वैद, रोहित कौशिक, तरूण ने अपने वर्ग में किया प्रथम स्थान हासिल
भिवानी। गांव तिगड़ाना में क्षत्रिय यूथ ब्रिगेड लाईब्रेरी द्वारा दूसरी गत माह आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से दसवीं तक के 654 प्रतिभागियों ने एक दर्जन ग्रामीण परिवेश वाले स्कूलों ने हिस्सा लिया।
क्षत्रिय यूथ बिग्रेड लाईबे्ररी के शक्ति सिंह व अंकित तंवर ने बताया कि कक्षा दसवीं से तमन्ना क ेशव स्कूल मण्ढाणा प्रथम, शुभम व ईशू शर्मा बाबा कृपानाथ मण्ढाणा द्वितीय, लक्ष्मी बाबा कृपानाथ तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं से तरूण केशव मण्ढाणा प्रथम, दिव्या बाबा कृपानाथ मण्ढाणा व आशिष राईजिंग स्टार तिगड़ाना द्वितीय, सचिन व राहुल दोनों केशव मण्ढाणा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा आठवीं से मयंक वैद राईजिंग स्टार तिगड़ाना प्रथम, शिवम कौशिक बाबा कृपानाथ मण्ढाणा द्वितीय, मोहित कृपानाथ तृतीय रहे। कक्षा सातवीं आयन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन भिवानी प्रथम, हिमानी केशव मण्ढाणा द्वितीय, नेहा राईजिंग स्टार तिगड़ाना तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छटी से रोहित कौशिक केशव मण्ढाणा प्रथम, अरूण दलाल राईजिंग स्टार द्वितीय, दीक्षा तंवर केशव मण्ढाणा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतिभा खोज के पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को क्षत्रिय यूथ ब्रिगेड लाईबे्ररी व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान विनोद पिंकू द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण परिवेश में छुपी हुई प्रतिभाओं का आगे आने का अवसर मिलता है व ग्रामीणों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। वहां उपस्थित सभी बच्चों व ग्रामीणों ने इस प्रकार के भविष्य में होने वाले आयोजनों में मदद देने का आश्वासन दिया। सभी ने क्षत्रिय यूथ ब्रिगेड लाईबे्रेरी की इस कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश में करवाने चाहिए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मा. प्रदीप, मंदिर कमेटी प्रधान मदन लाडा, भूप प्रधान, सुबे. मेजर अनिल तंवर, विकास, सुनील माकू, अंकित तंवर, शक्ति सिंह, मोनू, नवीन, सुमित, आनंद, राहुल काण्डा, परमजीत व मंदिर कमेटी व क्षत्रिय यूथ ब्रिगेड तिगड़ाना के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।