शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने जताया आभार
लालसोट: लालसोट विधानसभा चुनाव2018 के लालसोट उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने विधानसभा आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कुमार ने कहा कि राज्य में मतदान के इस महापर्व में के सभी निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की कर्तव्यपरायणता और समर्पण की भावना से ये चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।