पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले सभी इलाके फौरन खाली करोः सुषमा
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को फौरन खाली करने के लिए कहा है।
पिछले महीने इस्लामाबाद में भी यही बात कही गई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत का सतत और सैद्धांतिक मत यही है, कि समस्त जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग रहा है और आगे भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर राज्य में भारत के करीब 78 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है, स्वराज ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान के बीच दो मार्च, 1963 को हुए सीमा समझौते के तहत पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में उसके कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र के 5180 वर्ग किलोमीटर हिस्से को चीन को दे दिया था।
उन्होंने कहा,‘हमने पाकिस्तान से बार-बार और लगातार यही कहा है कि वह उसके अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को फौरन खाली दे। इस बारे में हाल ही में 30 नवंबर, 2018 को भी उसे कहा गया था।’’ हालांकि स्वराज ने अपने जवाब में इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि पाकिस्तान से यह बात किस जगह और किस तरह कही गई थी। डोकलाम में 2014 से 2018 के बीच घुसपैठ की संख्या के एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने जानकारी देते हुए, बताया कि डोकलाम भूटान का हिस्सा है।